IPL
IPL 2024: आंद्रे रसेल के हासिल की ये बड़ी उपलब्धि, शामिल हुए इन खिलाड़ियों की लिस्ट में
- byShiv sharma
- 30 Mar, 2024
इंटरनेट डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग के इस नए सीजन में शुक्रवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम में केकेआर और आरसीबी के बीच मैच खेला गया। इस मैच को केकेआर ने सात विकेट से अपने नाम किया। इसके साथ ही इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने भी एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की।
बता दें की आरसीबी के खिलाफ उन्होंने मैच में दो विकेट हासिल किए और उसके साथ ही आईपीएल में अपने सौ विकेट पूरे किए। उन्होंने आरसीबी के खिलाफ अपने 4 ओवर के स्पेल में महज 29 रन खर्च करते हुए दो विकेट हासिल किए।
बता दें की इसके साथ ही वह इंडियन प्रीमियर लीग में एक हजार रन और 100 विकेट लेने वाले पांचवें क्रिकेटर बन चुक हैं। आईपीएल में इससे पहले ये उपलब्धि भारत के रवीन्द्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, अक्षर पटेल, सुनील नरेन के नाम दर्ज है।
pc- espncricinfo.com