IPL 2024: सीजन शुरू होने से पहले ही गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका, अब ये खिलाड़ी हुआ टीम से बाहर
- byEditor
- 09 Mar, 2024
इंटरनेट डेस्क। आईपीएल का नया सीजन 22 मार्च से शुरू होने जा रहा हैं और इसके साथ ही अब फैंस का रोमांच भी बढ़ने वाला है। ऐसे में अब हर दिन कोई ना कोई नया रिकॉर्ड बनता और टूटता दिखेगा। ऐसे में एक बड़ी खबर सामने आई हैं और वो ये की गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका लगा हैं और वो भी शुरूआती दो मैचों में ही।
जी हां खबर हैं की टीम के खिलाड़ी मैथ्यू वेड आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस के लिए पहले दो मैच नहीं खेल सकेंगे। ऐसा इसलिए की यह विकेटकीपर बल्लेबाज 21 से 25 मार्च तक शेफील्ड शील्ड फाइनल में तस्मानिया के लिए खेलता दिखेगा। ऐसे में ये खिलाड़ी शुरूआती दो मैचों में नहीं खेलेगा।
बता दें की आईपीएल 2023 की उपविजेता टीम गुजरात टाइटंस 25 मार्च को मुंबई इंडियंस से पहला मैच खेलेगी। इसके बाद 27 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स से खेलना है, लेकिन वेड दोनों मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।
pc- hindi.icccricketschedule.com