IPL 2024: आईपीएल के शुरू होने से पहले मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका, सूर्यकुमार यादव नहीं खेलेंगे शुरूआती दो मैच!
- byEditor
- 13 Mar, 2024
इंटरनेट डेस्क। आईपीएल के शुरू होने में 9 दिन का समय बचा हैं और ऐसे में हर दिन कोई ना कोई ऐसी खबरें ऐसी आती रहती है जो खिलाड़ियों के फैंस के लिए थोड़ी परेशान करने वाली होती है। ऐसे में अब आईपीएल के 17वें सीजन की शुरुआत होने से पहले मुंबई इंडियंस के लिए खबर आई है।
जी हां सीजन के शुरू होने से पहले मुंबई की टीम को बड़ा झटका लगा है, उसके विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के शुरुआती कुछ मैचों में खेलने पर संशय है। सूर्यकुमार पिछले साल के अंत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे, उसके बाद उन्हें सर्जरी भी करानी पड़ी थी, उसके बाद से वो वापसी नहीं कर पाए हैं।
ऐसे में माना जा रहा था कि सूर्या आईपीएल में टीम के पहले मैच में खेलेंगे, लेकिन अब इस पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं। खबरों की माने तो वह टीम के शुरुआती दो मैचों में नहीं खेल पाएंगे। सूर्या सर्जरी के बाद फिलहाल बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं।
pc- india.com