IPL 2024: कमिंस ने बतौर कप्तान हासिल की ये उपलब्धि, शामिल हुए इस लिस्ट में
- byShiv sharma
- 20 May, 2024
इंटरनेट डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच में मैच खेला गया। इस मैच में एसआरएस ने पंजाब को चार विकेट से मात दी। इसके साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद को अंक तालिका में दूसरा स्थान मिला है।
वहीं कमिंस ने अब आपईपीएल में अपने नाम एक अनोखा रिकॉर्ड भी दर्ज करवा लिया है। कमिंस ने मैच में एक विकेट हासिल किया। इसके साथ ही वह आईपीएल के एक सीजन में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं।
बता दें की इस मामले में उन्होंने भारतीय स्पिन गेंदबाज आर अश्विन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। पैट कमिंस ने बतौर कप्तान इस सीजन 15 विकेट हासिल किए हैं। इससे पहले अश्विन ने साल 2019 में पंजाब की कप्तानी करते हुए 15 विकेट झटके थे। वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान स्पिन गेंदबाज शेन वार्न के नाम ये रिकॉर्ड दर्ज है, जिन्होंने साल 2008 में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करते हुए 19 विकेट हासिल किए थे।
pc- www.espncricinfo.com