IPL 2024: KKR ने बनाया टूर्नामेंट के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर, नहीं तोड़ पाई इस टीम का रिकॉर्ड
- byShiv sharma
- 04 Apr, 2024
इंटरनेट डेस्क। आईपीएल का नया सीजन चल रहा हैं और इस सीजन में हर दिन कोई ना कोई नया रिकॉर्ड और कोई ना कोई नई उपलब्धि खिलाड़ियों के नाम हो रही है। ऐसे में बुधवार को खेले गए कोलकाता नाइटराइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच भी यही देखने को मिला है। इस मैच में केकेआर ने 106 रन से जीत हासिल की है।
इस मैच में कोलकाता ने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर 272 रन बनाया। कोलकाता की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के 277 रन के हाइएस्ट स्कोर के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ सकी। आईपीएल में एक हफ्ते में दो बार 270 रन का स्कोर पार हुआ है। सनराइजर्स ने 27 मार्च को और कोलकाता ने 3 अप्रैल को ऐसा किया है।
बता दें की आईपीएल का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर आरसीबी के नाम है, उसने 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 5 विकेट पर 263 रन बनाए थे। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 166 रन पर ही सिमट गई।
PC- espncricinfo.com