इंटरनेट डेस्क। आईपीएल का 17 वां सीजन चल रहा हैं और हर दिन कोई ना कोई नया रिकॉर्ड बन रहा हैं। ऐसे में आईपीएल के 9वें दिन राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को हरा दिया है। बता दें की इस बार इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण में राजस्थान रॉयल्स का शानदार आगाज हुआ है। टीम ने टूर्नामेंट में अपने दोनों शुुुरुआती मैच जीत लिए है।
वहीं संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स से अब एक और स्टार ऑलराउंडर जुड़ गया है। जी हां राजस्थान रॉयल्स ने अब तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्ण की जगह केशव महाराज को शामिल किया गया है। प्रसिद्ध कृष्णा चोट के कारण इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं।
बता दें की केशव महाराज ने अब तक 27 अन्तरराष्ट्रीय टी20 मैचों में 671 रन बनाने के अलावा 24 विकेट हासिल किए हैं। वह 44 वनडे मैचों में 1,686 रन बनाने के साथ ही 55 विकेट भी ले चुके है।
pc- espncricinfo.com