IPL 2024: ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क 24.75 करोड़ रुपए में बिके, दो घंटे में ही तोड़ डाला कमिंस का ये रिकॉर्ड


खेल डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी अब ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क बन गए हैं। इस क्रिकेटर ने आईपीएल नीलामी के सभी रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। आईपीएल 2024 के लिए दुबई में चल रहे मिनी ऑक्शन में अभी तक सबसे बड़ी बोली ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क पर लगी है, जिन्हें दो बार की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ रुपए में खरीदा है।

इसके साथ ही स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया की विश्व विजेता टीम के कप्तान पैट कमिंस का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जो आज ही आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे क्रिकेटर बने थे। पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपए में खरीदा था। कमिंस को खरीदने के लिए आरसीबी और सनराइजर्स के बीच जंग देखने को मिली।

अन्त में कमिंस बाजी मारने में सफल रहे। इनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था। इससे पहले इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम कुरेन आईपीएल के सबसे महंगे क्रिकेटर थे, जिन्हें पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रुपए में खरीदा था।