IPL 2024: पंजाब किंग्स ने T-20 क्रिकेट में रच दिया इतिहास, वर्ल्ड विजेता टीमों का तोड़ डाला रिकॉर्ड
- byEditor
- 05 Apr, 2024
इंटरनेट डेस्क। पंजाब किंग्स ने गुरुवार को खेले गए मुकाबले में गुजरात को हरा दिया। इस मैच में गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। बता दें की इस मैच में शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स ने 200 रनों का टारगेट चेज करते हुए जीत दर्ज की है।
बता दें की पंजाब किंग्स ने इसी के साथ ही ओवरऑल टी20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। पंजाब किंग्स ने ओवरऑल टी20 क्रिकेट में भारत और ऑस्ट्रेलिया के एक बड़े रिकॉर्ड को भी तोड़ा हैं। पंजाब किंग्स टी20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा 6 बार 200 या उससे ज्यादा रनों का टारगेट चेज करने वाली पहली टीम बन गई है।
बता दें की पंजाब किंग्स ने इस मामले में भारत और ऑस्ट्रेलिया जैसी इंटरनेशनल क्रिकेट टीमों को भी पछाड़ दिया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया ने ओवरऑल टी20 क्रिकेट में 5-5 बार 200 या उससे ज्यादा रनों का टारगेट चेज किया है।
pc- espncricinfo.com