इंटरनेट डेस्क। आईपीएल के 17वें सीजन में मंगलवार को लखनऊ सुपर जाएंट्स और आरसीबी आमने सामने हुई तो मैच देखने लायक था। इस मैच में लखनऊ के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने रॉयल चौलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेले गए मैच में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। इस मैच में उन्होंने तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली।
इस अर्धशतकीय पारी के साथ ही उन्होंने लखनऊ सुपर जाएंट्स को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके साथ ही उन्होंने आईपीएल में अपने तीन हजार रन भी पूरे किए। वह आईपीएल में सबसे तेज ये उपलब्धि हासिल करने वाले छठे क्रिकेटर बने हैं।
बता दें की इस मैच में उन्होंने 56 गेंदों पर 81 रन की पारी खेली। डिकॉक ने अपने आईपीएल कॅरियर की 99 पारियों में ये मुकाम हासिल किया है। इससे पहले वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल (75), केएल राहुल (80), जोस बटलर (85), डेविड वार्नर (94) और डु प्लेसिस (95) ने सबसे तेज आईपीएल में ये बड़ी उपलब्धि हासिल की है।
PC- espncricinfo.com