IPL 2024: रोहित शर्मा ने तोड़ा बैटिंग कोच केरोन पोलार्ड का यह रिकॉर्ड

इंटरनेट डेस्क। आईपीएल के नए सीजन में गुरूवार को मुंबई और पंजाब के बीच मुकाबला देखने को मिला। इस मैच में मुंबई ने पंजाब को हराकर जीत को अपने नाम किया। इस मैच में मुंबई के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने 25 गेंदों पर 2 चौके और 3 छक्कों से 36 रन बनाए। इसके साथ ही रोहित ने वह कारनामा कर डाला जो अच्छे अच्छे नहीं कर सके।

रोहित का बड़ा कारनामा
जी हां रोहित ने अपनी पारी में तीन छक्के लगाए और इसी के साथ ही रोहित मुंबई के लिए आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए। रोहित ने अपनी टीम के बैटिंग कोच केरोन पोलार्ड (223) को पछाड़कर अब इस लिस्ट में उपर अपना नाम लिखवा दिया है। 
 

हार्दिक पांड्या के लिए हैं मुश्किल

रोहित का यह रिकॉर्ड इतना बड़ा हो गया हैं की हार्दिक पांड्या इसे चाहकर भी नहीं तोड़ पाएंगे। वजह यह है कि रनों का अंतर बहुत ही ज्यादा है। हार्दिक ने मुंबई के लिए अभी तक 104 छक्के जड़े हैं। जाहिर है कि हार्दिक कितनी भी कोशिश क्यों न करें, उनके लिए रोहित से आगे निकलना असंभव है।

pc- www.espncricinfo.com