IPL
IPL 2024: जयपुर में आज आमने सामने होगी RR और RCB, मिलेगा कोहली का जलवा देखने को
- byEditor
- 06 Apr, 2024
इंटरनेट डेस्क। आईपीएल के इस नए सीजन में आज जयपुरवासियों को फिर से मैच का आनदं उठाने का मौका मिलेगा। जी हां आज का मैच जयपुर के एसएसमएस स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच राजस्थान रॉयल्स वर्सेस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगा। बता दें की यह सीजन का 19वां मुकाबला होगा।
यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस के लिए दोनों कप्तान संजू सैमसन और फाफ डुप्लेसी- आधे घंटे पहले यानी 7 बजे मैदान पर उतरेंगे। राजस्थान रॉयल्स की नजरें इस मैच को जीतकर आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल में टॉप करने पर होगी।
बता दें की आआर जीत की हैट्रिक के साथ में पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर है। राजस्थान को अभी तक आईपीएल 2024 में एक भी हार का सामना करना पड़ा है। वहीं आरसीब दो मैच हारने के बाद वापस ट्रेक पर लौटने की कोशिश करेगी।
PC- hindi.latestly.com