IPL 2024: संजू सैमसन ने हासिल की ये उपलब्धि, लेकिन लग गया हाथों हाथ लाखों का जुर्माना भी

इंटरनेट डेस्क। आईपीएल के नए सीजन में राजस्थान रॉयल्स को पहला झटका लगा हैं, जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडिय में खेले गए इस मैच में गुजरात टाईटंस ने राजस्थान रॉयल्स का विजय रथ रोक दिया। गुजरात टाइटंस ने रोमांचक मैच में राजस्थान को आखिरी गेंद पर पराजित किया।

ऐसे में राजस्थान रॉयल्स को हार का सामना तो करना ही पड़ा। साथ ही राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन पर दोहरी मार भी पड़ी है। मुकाबला गंवाने वाले संजू पर बीसीसीआई ने लाखों का जुर्माना भी ठोक दिया है। मामला यह हैं की संजू कि टीम निर्धारित समय के मुताबिक 20 ओवर पूरा नहीं कर सकी।

बता दें की स्लो ओवर रेट के कारण संजू सैमसन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। संजू सैमसन बतौर कप्तान 50वें मैच में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करने उतरे थे। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह शेन वॉर्न के बाद दूसरे खिलाड़ी हैं। इससे पहले शेन वॉर्न ने राजस्थान के लिए यह रिकॉर्ड बनाया था।

pc- espncricinfo.com