इंटरनेट डेस्क। मुंबई इंडियंस और केकेआर के बीच शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में मुंबई को एक बार फिर से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में रोहित शर्मा कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ फिर सस्ते में पवेलियन लौट गए हैं। कोलकाता के स्टार ऑलराउंडर सुनील नरेन ने उन्हें टी20 क्रिकेट में 10वीं बार आउट किया है।
ऐसे में आईपीएल में रोहित शर्मा सुनील नरेन के खिलाफ सबसे ज्यादा बार आउट होने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। बता दें कि आईपीएल में नरेन ने रोहित को आठवीं बार आउट किया है। टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार एक बल्लेबाज को आउट करने का रिकॉर्ड कीरोन पोलार्ड के नाम है।
बता दें की उन्होंने ड्वेन ब्रावो को 10 बार आउट किया है। सुनील नरेन ने पोलार्ड के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। उन्होंने सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को 10वीं बार टी20 क्रिकेट में आउट किया हैं। सुनील नरेन का नाम इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भी है, उन्होंने शेन वॉट्सन को नौ बार आउट किया है।
pc- www.espncricinfo.com