IPL 2024: दिल्ली कैपिटल के इस खिलाड़ी को मिला शानदार प्रदर्शन का इनाम, खेलने जाएंगे टी20 वर्ल्ड कप!

इंटरनेट डेस्क। आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज जैक फ्रेजर मैकगर्क को प्रदर्शन का इनाम भी मिला है। अब वह अमेरिका और वेस्टइंडीज में अगले महीने से होने वाले टी20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ जाएंगे। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो ऑस्ट्रेलिया ने भी दो जून से होने वाले टी20 विश्व कप के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। वैसे ये ऐलान पहले ही हो चुका है। लेकिन टीम को एक और मौका मिलता है। ऐसे में जैक फ्रेजर मैकगर्क को कंगारू टीम ने 15 सदस्यीय खिलाडिय़ों में जगह दी है। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से उन्हें रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल किया है। वहीं अनुभवी बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट भी रिजर्व खिलाड़ी होंगे। खबरों के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने इस संबंध में जानकारी दी है।

pc- one india hindi