IPL 2024: रवींद्र जडेजा के नाम दर्ज हुई ये खास उपलब्धि, बना डाला अब ये अनोखा शतक
- byShiv sharma
- 09 Apr, 2024

इंटरनेट डेस्क। आईपीएल 2024 के 22वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स की टीमें आमने-सामने हुईं। इस मैच में सीएसके ने केकेआर को हराकर ये मैच अपने नाम कर लिया। इस मैच में रवींद्र जडेजा 3 विकेट लिए और अपने नाम बड़ी उपलब्धि भी कर ली।
चेन्नई की पिच पर जडेजा की फिरकी का जादू देखने को मिला। गेंदबाजी करने के लिए आए तो उन्होंने पहली ही गेंद पर अंगकृष रघुवंशी को एलबीडब्ल्यू कर दिया। इसके बाद पांचवीं गेंद पर सुनील नरेन को कैच करा दिया। बाद में जब दूसरा ओवर करने आए तो वेंकटेश अय्यर को डेरेल मिचेल के हाथों कैच करा दिया।
इसके साथ ही इस मैच में जडेजा ने फील्डिंग में भी कमाल दिखाया और उन्होंने मैच में दो कैच लिए। बता दें की जडेजा ने फिलिप सॉल्ट और श्रेयस अय्यर का कैच लपका। इन दोनों कैच के साथ ही उनके आईपीएल में 100 कैच पूरे हो गए है। वह टूर्नामेंट के इतिहास में 100 कैच लेने वाले पांचवें फील्डर बन गए है।
pc- www.espncricinfo.com