IPL 2024: सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड के नाम दर्ज हुई ये खास उपलब्धि

इंटरनेट डेस्क। आईपीएल के नए सीजन में सोमवार को सीएसके और केकेआर के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में सीएसके ने केकेआर को हराकर खुद के मैदान पर तीसरी जीत दर्ज की। इस मैच में सीएके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ हाफ सेंचुरी भी लगाई। 

इस हाफ सेंचुरी के साथ ही ऋतुराज गायकवाड ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है। बता दें की वह पिछले पांच साल में चेन्नई सुपरकिंग्स के पहले कप्तान बन चुके हैं, जिसने आईपीएल में अर्धशतक लगाया है। इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी ने आखिरी बार बतौर कप्तान सीएसके के लिए यह कारनामा किया था।

जानकारी के लिए बता दें की चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए ओपनिंग करने उतरे गायकवाड़ ने इस मैच में 45 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। साथ ही उन्होंने 58 गेंदों पर 67 रनों की नाबाद पारी खेली और इस दौरान नौ चौके लगाए।

PC- www.espncricinfo.com