IPL 2024: विराट के नाम दर्ज हुई ये खास उपलब्धि, एक बार नहीं 10 बार ये काम करने वाले बने पहले बल्लेबाज
- byShiv sharma
- 26 Apr, 2024
इंटरनेट डेस्क। आईपीएल 17 में गुरूवार को सनराइजर्स हैदराबाद और आरसीबी के बीच खेला गया मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीत लिया। इस मैच में सलामी बल्लेबाज विराट कोहली ने दमदार प्रदर्शन किया और अपना अर्धशतक भी पूरा किया। इसके साथ ही आईपीएल 2024 में उनके 400 रन पूरे हो गए।
बता दें की इस मैच में विराट ने 43 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से चार चौके और एक छक्का भी निकला। इसी के साथ उनके इस सीजन में 400 से ज्यादा रन हो गए। बता दें की इस सीजन में अब तक उन्होंने नौ मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने 145 के स्ट्राइक रेट से 430 रन बनाए हैं।
बड़ी बात यह हैं कि 2011 से 10वीं बार विराट कोहली ने ये कारनामा किया है और 400 प्लस रन बनाने में कामयाब हुए हैं। ऐसा करने वाले वह पहले बल्लेबाज बन गए। साल 2016 में उन्होंने सबसे ज्यादा 973 रन बनाए थे।
pc - www.espncricinfo.com