IPL 2024: वेंकटेश अय्यर ने मारा इस सीजन का सबसे लंबा छक्का, स्टेडियम के बाहर पहुंचा दी गेंद
- byEditor
- 30 Mar, 2024
इंटरनेट डेस्क। आईपीएल के इस सीजन में शुक्रवार को केकेआर और आरसीबी के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले को केकेआर ने अपने नाम किया और उसके साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स के एक खिलाड़ी ने इस सीजन का सबसे लंबा छक्का भी मार दिया। जी हां वेंकटेश अय्यर ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ इस सीजन का सबसे लंबा छक्का मार दिया।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो ईशान किशन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 103 मीटर लंबा छक्का मारा था। जिसके बाद बाएं हाथ के बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने मयंक डागर की गेंद पर 106 मीटर लंबा छक्का मार दिया। यह इस सीजन का पहला सबसे लंगा छक्का है।
बता दें की इस मैच में वेंकटेश अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। धीमी मानी जा रही इस पिच पर उन्होंने 29 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान अय्यर के बल्ले से 3 चौकों के साथ ही 4 छक्के भी निकले।
PC- espncricinfo.com