इंटरनेट डेस्क। आईपीएल में शुक्रवार को आरसीबी और केकेआर के बीच मैच हुआ। इस मैच में आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन लेकिन इस मुकाबले में टीम के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने क्रिस गेल का एक रिकॉर्ड धवस्त कर दिया है। जी हां इस मैच में विराट ने गेल रिकॉर्ड तोड़ अपने नाम कर लिया।
जानकारी के अनुसार विराट कोहली ने इस मैच में 83 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इस पारी के दौरान विराट कोहली ने तीन छक्के भी लगाए। केकेआर के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर लगाए गए सिक्स के साथ ही विराट कोहली ने ये उपलब्धि अपने नाम कर ली।
बता दें की अब विराट आरसीबी की ओर से आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले क्रिकेटर बन गए हैं। पूर्व कप्तान विराट कोहली के आरसीबी की तरफ अब 240 छक्के हो गए हैं। वहीं इस टीम की ओर से वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर क्रिस गेल ने 239 छक्के लगाए हैं।
pc- espncricinfo.com