IPL 2024: विराट कोहली ने पहले ही मैच में बना डाला ये विश्व रिकॉर्ड, जानेंगे तो रह जाएंगे आप भी...
- byEditor
- 23 Mar, 2024
इंटरनेट डेस्क। लंबे समय बाद क्रिकेट में वापसी करने विराट कोहली ने आईपीएल सीजन 17 के पहले ही मैच में एक विश्व रिकॉर्ड बना डाला। इस मैच में भले ही आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन विराट का ये कारनाम याद रखा जाएगा। बता दें की 17वें संस्करण में गत चैंपियंस चेन्नई सुपर किंग्स ने विजयी आगाज किया हैं।
जानकारी के अनुसार चेपॉक में शुक्रवार को खेले गए पहले मैच में सीएसके ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को छह विकेट से शिकस्त दी। इस मैच में आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा। लेकिन इस मैच में टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है।
विराट कोहली ने मैच में 21 रन बनाए और अपनी पारी में छठा रन बनाते ही वह टी20 क्रिकेट में 12 हजार रन पूरे करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए। बता दें की विराट कोहली के अब क्रिकेट के इस फॉर्मेट के 377 मैचों की 360 पारियों में 12015 रन हो गए हैं।
pc-espncricinfo.com