IPL 2025: आईपीएल 2024 में टूटे थे ऑक्शन के सभी रिकॉर्ड, ये खिलाड़ी बिके थे सबसे ज्यादा महंगे

इंटरनेट डेस्क। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। 24 और 25 नवंबर को खिलाड़ियों की नीलामी होगी और इसके लिए तैयारियां पूरी हो चुकी है। यह सबकुछ सऊदी अरब के जेद्दा में होगा। यहां आईपीएल ऑक्शन का आयोजन होना है। इस नीलामी में भी कई खिलाड़ियों पर 10 फ्रेंचाइजियां पैसा खर्च करेगी।

बता दें कि आईपीएल के इतिहास में साल 2024 ऑक्शन ने सभी रिकॉर्डों को ध्वस्त किया था, जहां मिचेल स्टार्क को केकेआर की टीम ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था।

इससे पहले विश्व कप विजेता कप्तान पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने उन्हें खरीदने के लिए नीलामी 2024 में ही 20.50 करोड़ रुपये लगाए थे। ऐसे में आईपीएल 2025 ऑक्शन में भी रिकॉर्ड टूट सकते हैं और कई खिलाड़ियों पर बोली 2024 के ऑक्शन से ज्यादा जा सकती है।  

pc-latestly.com