IPL
IPL 2025: सीएसके और आरआर के बीच आज होगी टक्कर, दोनों के लिए नाक का सवाल हैं यह मैच
- byShiv
- 20 May, 2025

इंटरनेट डेस्क। आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आज मुकाबला होगा। यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा। सीएसके और आरआर दोनों ही टीमें प्वॉइंट्स टेबल में नौवें और दसवें पायदान पर हैं। ऐसे में दोनों ही टीमों के लिए यह मैच नाक का सवाल है।
खासतौर पर राजस्थान रॉयल्स के लिए जो इस सीजन का अपना आखिरी मुकाबला खेलने के लिए उतरेगी। दिल्ली के इस मैदान पर टीम 190 से 200 तक का स्कोर बड़ी आसानी से बना सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक खेल की शुरुआत में यहां पर मौसम 37 डिग्री सेल्सियस रहेगा। वहीं, मैच खत्म होते-होते यह 33 डिग्री सेल्सियस हो जाने का अनुमान है। मैच के दौरान आसमान साफ रहने का अनुमान है और बारिश की कोई चेतावनी नहीं है।
pc- blogs.hexahome.in