IPL 2025: बडोनी और रवि बिश्नोई के इस कैच को देख हर कोई हैरान, एक बार नहीं 100 बार देखने का करेगा मन, देखें वीडियो...
- byShiv
- 02 Apr, 2025

इंटरनेट डेस्क। लखनऊ सुपरजायंट्स को भले ही अपने होमग्राउंड पर पंजाब किंग्स के हाथों 8 विकेट की शिकस्त सहनी पड़ी हो, लेकिन पंत ब्रिगेड के दो खिलाड़ियों आयुष बडोनी व रवि बिश्नोई की जमकर तारीफ हो रही है। बडोनी और बिश्नोई ने बेहतरीन तालमेल दिखाते हुए बाउंड्री लाइन पर प्रभसिमरन सिंह का हैरतअंगेज कैच लपका।
इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। मैदान पर मौजूद दर्शकों ने जब इस कैच को होते हुए देखा तो वो हक्का-बक्का रह गए। इस कैच को देखने के बाद क्रिकेट फैंस के मुंह से आवाज निकली- वाह! मजा आ गया।
दरअसल, यह अद्भुत कैच पंजाब किंग्स की पारी के 11वें ओवर में लिया गया। दिग्वेश राठी के ओवर की पहली गेंद पर प्रभसिमरन सिंह ने घुटने के बल बैठकर मिडविकेट की दिशा में हवाई शॉट खेला। तभी बाउंड्री लाइन पर मौजूद आयुष बडोनी ने गेंद पकड़ी, लेकिन उनका संतुलन गड़बड़ाया तो उन्होंने गेंद हवा में आगे की तरफ उछाल दी और खुद बाउंड्री लाइन के पार चले गए। बिश्नोई तब बडोनी के करीब ही थे। गेंद को हवा में उछलते देख बिश्नोई ने दाएं ओर डाइव लगाई और कैच पकड़कर सबको हैरान कर दिया।
PC- jagran