IPL 2025: जसप्रीत बुमराह शुरुआती दौर के मैचों से रहेंगे बाहर! मुंबई इंडियंस को झटका

इंटरनेट डेस्क।  आईपीएल का नया सीजन 22 मार्च से शुरु होगा। लेकिन उसके पहले ही मुंबई इंडियंस को झटका लगता दिख रहा है, उसके लिए संकेत अच्छे नहीं है।  कारण यह हैं की टभ् का दिग्गत खिलाड़ी अभी पूरी तरह से फिट नहीं हो पाया है। जी हां जसप्रीत बुमराह शुरुआती दौर के मैचों में नहीं खेलेंगे, क्योंकि मुंबई इंडियंस का यह स्टार तेज गेंदबाज अब भी पीठ के निचले हिस्से की चोट से उबर रहा है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जनवरी में सिडनी में खेले गए पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के दूसरे दिन चोटिल हो गए थे और वह दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर पाए थे। ऑस्ट्रेलिया ने उस मैच में छह विकेट से जीत हासिल की थी।

मुंबई इंडियंस के लिए बुमराह का आईपीएल के शुरुआती दौर में नहीं खेल पाना बड़ा झटका है। उनकी अनुपस्थिति में हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली टीम को तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट, कॉर्बिन बॉश और दीपक चाहर पर काफी हद तक निर्भर रहना होगा। 

pc- parbhat khabar