IPL 2025: कोहली इस आईपीएल में तोड़ देंगे ये बड़ा रिकॉर्ड! इस लिस्ट में हैं सबसे ज्यादा भारतीय खिलाड़ियों का जलवा
- byShiv
- 18 Mar, 2025

इंटरनेट डेस्क। आईपीएल का नया सीजन 22 मार्च से शुरू होने जा रहा हैं और हर कोई इस फटाफटा क्रिकेट के रोमांच को देखने को बरकरार है। ऐसे में हम जानेंगे की आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा हाफ सेंचुरी बनाने वाले बल्लेबाजों कौन कौन है। इसमें भारतीय बल्लेबाजों का नाम ज्यादा नजर आता है, लेकिन टॉप पर एक ऐसे खिलाड़ी का नाम है जो अब आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुका है। लेकिन भारत के विराट कोहली इस खिलाड़ी के रिकॉर्ड को तोड़ सकते है।
डेविड वॉर्नर
बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने आईपीएल में सबसे ज्यादा हाफ सेंचुरी मारी है। 184 मैचों में उन्होंने 62 अर्धशतक लगाए हैं।
विराट कोहली
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा हाफ सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते है। कोहली ने 252 मैचों में 55 हाफ सेंचुरी लगाई हैं और 8 सेंचुरी भी लगा चुके है।
शिखर धवन
शिखर धवन ने आईपीएल में कई टीमों के लिए मैच खेले है। उन्होंने कुल 222 मैचों में 51 हाफ सेंचुरी लगाई हैं। धवन ने इसके अलावा दो सेंचुरी भी जड़ी हैं।
रोहित शर्मा
मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान ने 257 मैचों में 43 हाफ सेंचुरी लगाई हैं। वह आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा हाफ सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं।
एबी डि विलियर्स
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के इस बल्लेबाज ने 184 आईपीएल मैचों में 40 हाफ सेंचुरी लगाई हैं। डि विलियर्स ने तीन सेंचुरी भी जड़ी है।
pc- iplt20.com