IPL 2025: आईपीएल ऑक्शन के समय में हुआ बदलाव, जाने कब से शुरू होगी अब खिलाड़ियों पर बोली
- byShiv
- 24 Nov, 2024
इंटरनेट डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन के लिए 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दाह में नीलामी होने वाली है। बीसीसीआई ने नीलामी वाले खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। इस नीलामी के दौरान हर फ्रेंचाइजी अधिकतम 25 खिलाड़ियों की टीम बना सकेगी और नीलामी से कुल 204 खिलाड़ी खरीदे जा सकेंगे।
वैसे बीसीसीआई ने नीलामी के समय में बदलाव किया है। नीलामी रविवार और सोमवार को सऊदी अरब के जेद्दाह में होगी। बीसीसीआई ने नीलामी के समय में बदलाव किया है। 24 और 25 नवंबर को नीलामी भारतीय समयानुसार तीन बजकर तीस मिनट पर शुरू होगी और साढ़े दस बजे तक चलेगी। पहले नीलामी का समय तीन बजे निर्धारित थी
स्टार स्पोर्ट्स इंडियन प्रीमियर लीग का ब्रॉडकास्ट पार्टनर है। आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी का भारत में स्टार स्पोर्ट्स चैनलों पर दोपहर 3 बजे से सीधा प्रसारण किया जाएगा। आईपीएल 2025 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी की लाइव स्ट्रीमिंग आप जियो सिनेमा पर देख सकते हैं।
pc- tv9






