IPL 2025: इन खिलाड़ियों को नहीं मिला कोई खरीदार, नाम जानकर हर कोई हो रहा हैरान
- byShiv sharma
- 27 Nov, 2024
इंटरनेट डेस्क। आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी समाप्त हो चुकी हैं, लेकिन इस बार की नीलामी में कुछ ऐसी चीजे भी देखने को मिली हैं जो हैरान करने वाली है। जी हां इस बार नीलामी में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिनकी बोली नहीं लगने से हर कोई हैरान है। इन खिलाड़ियों की नीलामी की हर किसी को उम्मीद थी। तो आए जानते हैं उन खिलाड़ियों के नाम।
आईपीएल 2025 ऑक्शन में नहीं बिकने वाले बड़े खिलाड़ी
केन विलियमसन- बेस प्राइस- 2 करोड़ रुपये
स्टीव स्मिथ- बेस प्राइस- 2 करोड़ रुपये
जॉनी बेयरस्टो- बेस प्राइस- 2 करोड़ रुपये
डेरिल मिचेल- बेस प्राइस- 2 करोड़ रुपये
पृथ्वी शॉ- बेस प्राइस- 75 लाख रुपये
सरफराज खान- बेस प्राइस- 75 लाख रुपये
शाई होप- बेस प्राइस- 1.25 करोड़ रुपये
मयंक अग्रवाल- बेस प्राइस- 1 करोड़ रुपये
शार्दुल ठाकुर- बेस प्राइस- 2 करोड़ रुपये
जूनियर एबी- बेस प्राइस- 75 लाख रुपये
शिवम मावी- बेस प्राइस- 75 लाख रुपये
केशव महाराज- बेस प्राइस- 75 लाख रुपये
मुस्ताफिजुर रहमान- बेस प्राइस- 2 करोड़ रुपये
नवदीप सैनी- बेस प्राइस- 75 लाख रुपये
डेविड वॉर्नर- बेस प्राइस- 2 करोड़ रुपये
ये खिलाड़ी बिका सबसे महंगा
आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत सबसे महंगे बिके हैं। पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा। इसके अलावा भारत के श्रेयस अय्यर दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा है।
PC- tv9