IPL 2025: धोनी की टीम के इस खिलाड़ी ने आईपीएल शुरू होने से पहले ही ले लिया संन्यास, 31 साल की उम्र में ही....
- byShiv
- 17 Dec, 2024

इंटरनेट डेस्क। आईपीएल 2025 के शुरू होने से पहले एक ऐसी खबर आई हैं जो आपको चौंका देगी। जी हां चेन्नई सुपरकिंग्स, कोलकाता नाइटराइडर्स, पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स जैसी आईपीएल टीम का हिस्सा रहे अंकित राजपूत ने अचानक क्रिकेट से संन्यास ले लिया।
इस तेज गेंदबाज का सोमवार रात महज 31 साल की उम्र में रिटायरमेंट लेना समझ से परे है। राजपूत ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 80 मैच में 248, लिस्ट ए में 50 मैच में 71 और टी20 में 87 मैच में 105 विकेट लिए हैं।
उत्तर प्रदेश के रहने वाले अंकित राजपूत ने सोशल मीडिया पर लिखा, मैं आज बेहद कृतज्ञता और विनम्रता के साथ भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा करता हूं। वर्ष 2009 से 2024 तक मेरी क्रिकेट यात्रा मेरे जीवन का सबसे शानदार समय रहा है। मुझे अवसर प्रदान करने के लिए मैं भारतीय क्रिकेट बोर्ड, उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ और कानपुर क्रिकेट संघ का आभार व्यक्त करता हूं।
pc- ndtv.in