IPL 2025: धोनी आईपीएल 2025 खेलेंगे या नहीं, सीएसके की और से आ गया हैं ये बड़ बयान!
- byShiv
- 18 Aug, 2024

इंटरनेट डेस्क। आईपीएल 2025 को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म होने लगा हैंं। हालांकि अभी आईपीएल में एक लंबा समय बाकी है। लेकिन एमएस धोनी को आईपीएल 2025 के लिए अनकैप्ड खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया जाएगा या नहीं? यह एक बड़ा सवाल बना हुआ है। और जैसे-जैसे मेगा ऑक्शन करीब आ रहा है, वैसे-वैसे उत्सुकता बढ़ती जा रही हैं कि धोनी अगले सीजन खेलेंगे या नहीं?
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इन सबके बीच चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन ने अपना बयान भी दिया है। सीईओ काशी विश्वनाथन ने बताया कि उनकी तरफ से अनकैप्ड प्लेयर रूल को लाने की बात ही नहीं हुई है। उन्होंने कहा, मुझे इसका कोई आइडिया नहीं है और ना ही हमने अनकैप्ड नियम की मांग की है। बीसीसीआई ने खुद कहा है कि वो अनकैप्ड प्लेयर रूल को जारी रखने के पक्ष में है।
पुराने अनकैप्ड प्लेयर रूल पर नजर डालें तो किसी खिलाड़ी को रिटेन करने पर किसी टीम को 4 करोड़ रुपये खर्च करने होते हैं। मगर धोनी की मौजूदा सैलरी 12 करोड़ है, इसलिए यदि अनकैप्ड रूल नियम आता है तो धोनी को सीधे तौर पर 8 करोड़ रुपये का नुकसान होगा। बता दंे कि आईपीएल 2024 में धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों में सौंप दी थी, इस कारण उनके अगले सीजन में खेलने पर अब भी संशय बरकरार है।
pc- ndtv sports