IPL 2025: इस सीजन में नजर नहीं आएंगे आपको ये पांच दिग्गज खिलाड़ी, कोई रहा अनसोल्ड तो किसी ने लिया संन्यास
- byShiv
- 18 Mar, 2025

इंटरनेट डेस्क। आईपीएल 2025 के शुरू होने में अब कुछ ही दिन बाकी रह गए है। ऐसे में सभी टीमों के खिलाड़ी अपने अपने कैंपों में पहुंचने भी शुरू हो चुके है। बता दें कि पहला मैच 22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाना है। यह मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। वैसे आज हम यह जानेंगे की इस बार के आईपीएल कौन दिग्गज नजर नहीं आएंगे।
डेविड वॉर्नर
ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर आईपीएल के लीजेंड हैं। हालांकि, इस बार मेगा ऑक्शन में वॉर्नर भी अनसोल्ड रहे थे। इस वजह से वह आईपीएल 2025 में नहीं खेल रहे हैं। वॉर्नर ने आईपीएल में 184 मैचों में 6565 रन बनाए हैं।
दिनेश कार्तिक
आईपीएल में 257 मैच खेलने वाले दिनेश कार्तिक इस सीजन में आपको नजर नहीं आएंगे। कार्तिक ने पिछले साल रिटायरमें ले लिया था। इस साल बतौर बैटिंग कोच वो आरसीबी को ट्रेनिंग देंगे।
अमित मिश्रा
आईपीएल के लीजेंड गेंदबाज अमित मिश्रा भी इस सीजन नजर नहीं आएंगे। उनको मेगा ऑक्शन के लिए किसी ने शॉटलिस्ट नहीं किया।
शिखर धवन
पूर्व भारतीय खिलाड़ी शिखर धवन ने पिछले साल ही संन्यास ले लिया था। इस वजह से वो भी अब आईपीएल में खेलते नजर नहीं आएंगे। उन्होंने आईपीएल में खेले गए 222 मैचों में 6769 रन बनाए हैं।
केन विलियमसन
न्यूजीलैंड के खिलाड़ी केन विलियमसन को इस बार मेगा ऑक्शन में किसी टीम ने नहीं खरीदा। विलियमसन ने 79 आईपीएल मैचों में 1694 रन बनाए हैं। ऐसे में इस बार यह दिग्गज भी आपको नजर नहीं आएगा।
pc- iplt20.com