Iran-Israel: हमले की आशंका के बीच अमेरिका ने भूमध्यसागर में भेजा एयरक्राफ्ट कैरियर

इंटरनेट डेस्क। ईरान की इजरायल पर धमकियों के बीच एक बड़ी खबर हैं और वो ये कि आज ईरान अपनी पूरी ताकत के साथ इजरायल पर हमला करेगा। इसलिए अपने दोस्त की मदद के लिए अमेरिका ने कैरियर स्ट्राइक ग्रुप और गाइडेड मिसाइल न्यूक्लियर सबमरीन को भूमध्यसागर की ओर रवाना कर दिया है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो 12 अगस्त 2024 को येरूसलम में यहूदी मंदिर के टूटने की वर्षगांठ है और अमेरिका को आशंका है कि इसी दिन अंधेरा होने के बाद ईरान इजरायल पर हमला करेगा। मीडिया रिपोटर्स की माने तो अमेरिकी डिफेंस सेक्रेटरी जनरल लॉयड ऑस्टिन ने एयरक्राफ्ट कैरियर अब्राहम लिंकन, तीसरे कैरियर स्ट्राइक ग्रुप गुआम से भूमध्यसागर की ओर तेजी से रवान होने के निर्देश दिए हैं।

इसके अलावा उन्होंने ओहायो क्लास गाइडेड मिसाइल सबमरीन यूएसएस जॉर्जिया को भूमध्यसागर की ओर भेजा है। इस सबमरीन में 150 से ज्यादा टोमाहॉक लैंड अटैक क्रूज मिसाइल लगी हुई है। अब ये सब अमेरिकी सेंट्रल कमांड के अंदर काम करेंगी।

pc- india tv hindi