Iran-Israel: इजरायल को खतरा देखते हुए अमेरिका ने उतारी फोज, ईरान के समर्थन में आया रूस

इंटरनेट डेस्क। हमास नेता इस्माइल हानिया की तेहरान में हत्या के बाद ईरान और इजरायल में यु़द्ध होना तय माना जा रहा है। ईरान ने इजरायल को अंजाम भुगतने की धमकी भी दी है। ऐसे में ईरान और उसके समर्थन वाले हिजबुल्लाह और हूती जैसे सशस्त्र मिलिशिया समूहों से इजरायल को खतरा देखते हुए अमेरिका भी मैदान में आ गया है।

संयुक्त राज्य अमेरिका भी पश्चिम एशिया में अपनी सैन्य उपस्थिति बढ़ा रहा है। पेंटागन ने इजरायल पर ईरान के संभावित जवाबी हमलों के खिलाफ एहतियात के तौर पर क्षेत्र में एक कैरियर स्ट्राइक ग्रुप, एक फाइटर जेट स्क्वाड्रन, क्रूजर, डिस्ट्रॉयर समेत अतिरिक्त युद्धपोतों की तैनाती की है।

बता दें कि गाजा युद्ध की शुरुआत के बाद से मध्य पूर्व में अमेरिका की यह सबसे बड़ी सैन्य लामबंदी है। वहीं अमेरिका के मैदान में आने के बाद ईरान की और से रूस भी मैदान में हैं और अमेरिका के खिलाफ ईरान का साथ देगा। ऐसे में यह एक महायुद्ध की शुरूआत हो सकती है।

pc- aljazeera-com