इस दिन से शुरू होने जा रहा है Bigg Boss का 17वां संस्करण


 इंटरनेट डेस्क। रियलिटी शो बिग बॉस का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है। रियलिटी शो बिग बॉस के 17वें संस्करण को लेकर बड़ी खबर आई है। खबर ये है कि शो का 17वां संस्करण कलर्स टीवी पर 15 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है। 

बिग बॉस ओटीटी 2 की सफलता के बाद एक बार फिर बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सलमान खान बिग बॉस के अगले सीजन को होस्ट करते हुए नजर आएंगे। हाल ही में बिग बॉस 17 का पहला प्रोमो रिलीज हो चुका है, जिसे काफी पसंद किया गया था। कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाला बिग बॉस 17 के नए प्रोमो को मेकर्स की ओर से जारी किया गया है। 

बिग बॉस की टीवी का सबसे चर्चित रियलिटी शो है। ये शो शुरू से ही दर्शकों की पंसद रहा है। इसे शुरू हुए लम्बा समय हो गया है। दर्शकों को अगले महीने से ये शो देखने को मिलेगा। शो 15 अक्टूबर से रात 09 बजे शुरू होगा, जिसे ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर लाइव देखा जा सकता है।