Israel-Gaza: इजरायल का गाजा में हवाई हमला, बच्चों सहित 20 लोगों की मौत

इंटरनेट डेस्क। इजरायल और गाजा के बीच जारी युद्ध अब कई देशों के साथ फैल चुका है। ऐसे में इजरायल चारों और इस युद्ध में उलझा हुआ हैं और अपने दुश्मन देशों पर प्रहार कर रहा है। ऐसे में इजरायल ने एक बार फिर से गाजा में एयर स्ट्राइक की है। स्थानीय अस्पतालों के अनुसार, इजरायल के इस हवाई हमले में आश्रय-स्थल बने मध्य गाजा स्थित एक स्कूल में बच्चों सहित कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई।

मीडिया रिपोटर्स में दावा किया जा रहा हैं कि रविवार रात के हमले में नुसेरात में दो महिलाओं की भी मौत हो गई। यह स्कूल गाजा में साल भर से चल रहे युद्ध के कारण विस्थापित हुए कई फिलिस्तीनियों का ठिकाना था। 

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इज़रायल की बमबारी और गाजा पर उसके जमीनी आक्रमण में 42,000 से ज्यादा फ़िलिस्तीनी मारे गए हैं। आपको बता दें कि इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध को एक साल हो चुका है जो अब कई मोर्चों पर लड़ा जा रहा है।

pc- al-monitor.com