Israel-Hamas: गाजा के बाद राफा में घुसी आईडीएफ, लोगों का पलायन हुआ शुरू
- byShiv sharma
- 15 May, 2024
इंटरनेट डेस्क। इजरायल और हमास के बीच सात महीनों से जारी युद्ध अब चरम पर हैं। शांति के लिए की जा रही सभी कोशिशे नाकाम हो चुकी हैं और अब गाजा के बाद इजरायली सेना ने अपना ध्यान राफा शहर की ओर कर दिया है। अमेरिका समेत अपने तमाम सहयोगी देशो की चेतावनी के बावजूद बेंजामिन नेतन्याहू राफा में कार्रवाई शुरू करवा चुके है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो आईडीएफ राफा में लगातार अंदर जा रही है। गाजा के बाद अब राफा में नरंसहार की आशंका बढ़ गई है। ऐसे में यहां से भी लोगों को पलायन शुरू हो चुका है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इजरायली सेना राफा में भी लोगों से उसी तरह पेश आ रही है, जैसे गाजा में हो रहा था।
रिपोटर्स की माने तो इजरायली सेना का सड़कों पर उत्पात मचाना और बमों की बारिश करना जारी है। रिपोर्ट है कि इजरायली टैंक अब रिहायशी इलाकों तक भी पहुंच गए हैं।
pc- hindustan