Israel-Hamas: गाजा में जल्द शुरू हो सकता हैं सीजफायर, कोशिशे अंतिम चरण में

इंटरनेट डेस्क। इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध का परिणाम तो किसी को नहीं पता है। लेकिन अब तक इस युद्ध से करीब करीब 38 से 40 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे में अब कई देश ऐसे हैं जो चाहते हैं की दोनों की बीस सीजफायर हो जाए और कुछ समय के लिए ये यु़द्ध रूके तो इसके कुछ रास्ते निकाले जाएं। 

हालांकि शुरूआत में गलती हमास ने की और उसका बदला लेने के लिए इज़रायल ने भी गाज़ा और आसपास के फिलिस्तीनी इलाकों पर हमले शुरू कर दिए थे जो अभी भी जारी हैं। वैसे दोनों के बीच में 7 दिन के लिए सीज़फायर हो भी चुका है। पर फिर उसे बढ़ाया नहीं जा सका। अब जल्द ही दोनों पक्षों के बीच सीज़फायर लागू हो सकता है।

ऐसे में मीडिया रिपोटर्स की माने तो गाज़ा में चल रहे युद्ध पर सीज़फायर लागू करने की कोशिशें अब तेज़ हो गई हैं। दुनिया के कई देश इस युद्ध पर सीज़फायर चाहते हैं लेकिन इज़रायल अब तक इसके लिए राज़ी नहीं हो रहा था। अमेरिका भी चाहता है कि इस युद्ध पर सीज़फायर लग जाए। इसके लिए कोशिशें भी तेज़ हो गई हैं।

pc- aaj tak