Israel-Hamas: गाजा में इजरायली सेना का हवाई हमला, 57 लोगों की गई जान
- byShiv sharma
- 17 Jul, 2024
इंटरनेट डेस्क। इजरायल और हमास का युद्ध अब और खतरनाक होता जा रहा है। ऐसे में हर दिन मौतों की खबरें आती है। अब तक हजारों लोगों की जान जा चुकी है। ऐसे में अब गाजा में इजरायली सेना ने मंगलवार को फिर कई इलाकों में भीषण हवाई हमला किया और ये हमला गाजा पट्टी के ज्यादातर उन हिस्सों में किया गया, जहां हमास की मौजूदगी थी।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो हमास आतंकियों को जड़ से खत्म करने के इरादे से किए गए इस हमले में कम से कम 57 लोगों की मौत हुई है। फिलिस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने भी दक्षिणी और मध्य क्षेत्रों में इजरायली बमबारी में कम से कम 57 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है।
जानकारी के अनुसार इजरायल के इस महाविनाशकारी हमले से हाहाकार मच गया है। अभी 3 दिनों पहले भी इजरायली सेना ने एक ऐसा ही भीषण हवाई हमला किया था, जिसमें कम से कम 90 लोगों की मौत हुई थी।
pc- aaj tak