Israel-Hamas: इजरायली सैनिकों ने युद्ध लड़ने के लिए सरकार के सामने रख दी ये शर्त, कहा- नहीं मानी शर्त तो फिर....
- byShiv sharma
- 24 Oct, 2024
इंटरनेट डेस्क। इजरायल और हमास का युद्ध समाप्त ही नहीं हो रहा है। ऐसे में गाज़ा में जो इजरायली सैनिक हौसले की इबारत लिख रहे हैं और अपने देश और देशवासियों के लिए युद्ध लड़ते जा रहे हैं उनका भी धैर्य अब जवाब देने लगा है। बंधक बनाए गए परिजनों को देखने की इच्छा के चलते अब कई इजरायली सैनिकों ने सरकार के सामने अपनी मांग रख दी है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इजरायल के सैनिक जो इजरायल के लिए विदेशी जमीं पर जंग लड़ रहे हैं उनकी मांग यह है कि इजरायल जल्द से जल्द हमास के कब्जे में लिए गए इजरायली बंधकों की रिहाई के लिए प्रयास करें। इन सैनिकों ने मांग की है कि सरकार जल्द से जल्द इजरायली लोगों की रिहाई के लिए समझौता करे।
ऐसे में खबरें यह भी हैं कि इस संबंध में इजरायल में एक मुहिम चलाई जा रही है। इस मुहिम के तहत एक सार्वजनिक ज्ञापन तैयार किया गया है, अब इस मुहिम से धीरे-धीरे कई सैनिक जुड़ते जा रहे हैं। इन सैनिकों का कहना है कि यदि बंधकों की रिहाई के लिए डील नहीं की जाती है तो ये लोग लड़ाई करने से इनकार कर देंगे।
pc- tv9