Israel-Hamas: इजरायल के आर्मी चीफ ने दिया इस्तीफा, कहा-मुझे जिंदगी भर रहेगा अफसोस

इंटरनेट डेस्क। हमास और इजरायल के बीच अभी युद्ध विराम चल रहा हैं, लेकिन इस बीच एक बड़ी खबर हैं और वो ये कि हमास के हमले से लोगों को बचा पाने की विफलता स्वीकार करते हुए इजरायल के आर्मी चीफ ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा-मुझे जिंदगी भर इस बात का अफसोस रहेगा कि हमारी वजह से हजारों लोगों ने दर्द सहे।

इस्तीफे में आर्मी चीफ ने कहा कि  हम 7 अक्टूबर को आईडीएफ की विफलता की जिम्मेदारी स्वीकार करते हैं। 7 अक्तूबर यानी जब हमास के लड़ाकों ने इजरायल पर हमला किया था और उनके सैकड़ों लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। सैकड़ों लोगों को बंधक बनाकर ले गए थे। हलेवी ने कहा, मुझे इस बात का हमेशा अफसोस रहेगा कि हम अपने लोगों को नहीं बचा सके।

आईडीएफ के चीफ ने ऐसे समय में इस्तीफा देने का फैसला किया है जब इजरायल की सेना ने गाजा से लेकर लेबनान तक महत्वपूर्ण कामयाबी हासिल की है। बंधकों की रिहाई के लिए एक एग्रीमेंट पर काम चल रहा है।

pc- hindustan