Israel-Hamas: गाजा में बंधक बने इजरायली नागरिकों की रिहाई के लिए स्थानिय लोग कर रहे रिहाई कि मांग
- byEditor
- 08 Jul, 2024
इंटरनेट डेस्क। बीते 8-9 महीने से इजरायल और हमास के बीच जंग जारी है। कई बार शांति वार्ता के लिए बाते भी हो चुकी हैं, लेकिन कुछ संभव सा नहीं हो पाया है। ऐसे में अब गाजा में बंधक बने इजरायली नागरिकों की रिहाई के लिए रविवार को इजरायल के कई शहरों राजमार्गों को जाम कर दिया गया। इन सबके बाद अब प्रधानमंत्री नेतन्याहूं पर दबाव बढ़ रहा है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो अब इजरायल कि जनता और बंधकों के रिश्तेदार और अन्य लोग सरकार से गाजा में युद्धविराम लागू कर बंधकों की अविलंब रिहाई की मांग कर रहे हैं। ऐसेे में हमास ने शनिवार को गाजा में स्थायी युद्धविराम की मांग छोड़कर और अमेरिकी शांति प्रस्ताव स्वीकार कर इजरायल सरकार पर दबाव बढ़ा दिया है।
खबरों की माने तो अब गाजा में युद्धविराम करने और 100 से ज्यादा बंधक नागरिकों को रिहा कराने की जिम्मेदारी इजरायल सरकार पर है। सात अक्टूबर, 2023 को फलस्तीनी लड़ाकों ने इजरायली शहरों पर हमला कर वहां लगभग 1,200 लोगों की हत्या कर दी थी और सैकड़ों अन्य को घायल कर दिया था। इसके बाद वे करीब 250 लोगों को अगवा कर गाजा ले गए थे।
pc- indianexpress-com