Israel-Hamas: बेंजामिन नेतन्याहू के भाषण के दौरान लोगों ने जताया आक्रोश, कहा- आपको शर्म आनी चाहिए
- byShiv sharma
- 29 Oct, 2024
इंटरनेट डेस्क। इस्राइल-हमास के बीच पिछले एक साल से युद्ध जारी है। इस बीच कुछ इस्राइली नागरिकों को बंधक बनाकर रखने पर बंधकों के परिवारवालों में आक्रोश तेज हो गया है। जानकारी के अनुसार इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के भाषण के दौरान बंधकों के परिजनों ने नारेबाजी की और पीएम से कहा- आपको शर्म आनी चाहिए। नेतन्याहू सात अक्तूबर के हमले के पीड़ितों की याद में एक समारोह को संबोधित कर रहे थे।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस दौरान पीड़ितों के परिवार वालों ने चिल्लाकर बताया कि उनके परिजनों की मौत हो चुकी है। एक अन्य परिजन ने नेतन्याहू से कहा कि उन्हें शर्म आनी चाहिए। इसे सुनने के बाद नेतन्याहू कुछ देर के लिए शांत हो गए।
पीड़ितों के परिजनों ने पिछले साल हुए हमले के लिए इस्राइली सरकार को जिम्मेदार मान रहे हैं। उन्होंने बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करने में विफल होने के लिए बी सरकार को ही जिम्मेदार ठहराया।
pc- aaj tak