Israel-Hamas: कल समाप्त हो सकता हैं युद्ध! बस नेतन्याहू की इस छोटी सी बात को मानना होगा हमास को
- byShiv
- 18 Oct, 2024

By shiv sharma
इंटरनेट डेस्क। इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध में गुरूवार को एक बड़ा घटनाक्रम देखने को मिला। यहा इजारायली सेना ने कार्रवाई करते हुए हमास नेता याह्या सिनवार को मौत के घाट उतार दिया। इसके साथ ही इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बड़ा एलान किया है। उन्होंने हमास नेता याह्या सिनवार के मारे जाने के बाद गाजा के लोगों को संबोधित किया।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस दौरान नेतन्याहू ने कहा कि अगर हमास इजरायली बंधकों को वापस करने और हथियार डालने पर राजी हो जाता है तो कल युद्ध समाप्त हो जाएगा। अब देखना यह होगा कि हमास क्या बेंजामिन नेतन्याहू के प्रस्ताव को मानता है या फिर युद्ध को जारी रखता है।
बता दें कि सिनवार 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल में हुए आतंकी हमले का मास्टरमाइंड था। इजरायल ने ठीक एक साल 10 दिन बाद सिनवार को ढेर किया। उसके साथ दो अन्य आतंकी भी मारे गए हैं। अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक वीडियो संदेश में बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि याह्या सिनवार मर चुका है। राफा में इजरायल के बहादुर सैनिकों ने उसे मार गिराया है।
pc- timesofisrael.com