Israel-Hamas war: इजराइल-हमास युद्ध को 6 महीने पूरे, नेतन्याहू ने सीजफायर के लिए रख दी ये बड़ी शर्त

इंटरनेट डेस्क। इजराइल और हमास के बीच यु़द्ध को पूरे छह महीने का समय हो चुका हैं और ये युद्ध अब सातवें महीने में प्रवेश कर चुका हैं।  इस युुद्ध के परिणाम तो क्या होंगे किसी को नहीं पता। लेकिन सीजफायर को लेकर कोशिशे पूरी जारी है। इसके लिए कई देश बातचीत भी कर रहे हैं, लेकिन बात बनती नहीं दिख रही है। 

वहीं मीडिया रिपोटर्स की माने तो इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने साफ कर दिया है कि हमास के खिलाफ जारी जंग में सीजफायर सिर्फ तभी मुमकिन है, जब वह सभी बंधकों को रिहा करे। नेतन्याहू ने दावा किया कि इजराइल इस जंग में जीत से महज एक कदम दूर है। बता दें की इजराइल और हमास के बीच यह जंग 7 अक्टूबर को शुरू हुई थी। तब हमास ने इजराइल में घुसकर हमला किया था। इस बीच एक सीजफायर हो भी चुका है। 

बता दें की यह जंग 6 महीने से जारी है। इस मौके पर नेतन्याहू ने कैबिनेट मीटिंग के बाद कहा- हम जीत से बस एक कदम दूर हैं। ये भी सही है कि इस जंग में हमने बहुत दर्दनाक दौर भी देखा। ये दिल तोड़ने वाला था। सीजफायर के लिए काहिरा में इंटरनेशनल मीडिएटर्स के जरिए बातचीत चल रही है।

pc- cnn