News
Israel-Hezbollah: आठ दिनों में ही टूटा संघर्ष विराम, इजरायल के हमले में 11 लोगों की मौत
- byShiv sharma
- 03 Dec, 2024
इंटरनेट डेस्क। इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच संघर्ष विराम के बावजूद लेबनान में शांति स्थापित होने का नाम नहीं ले रही है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो एक बार फिर से इजराइल ने दावा किया कि हिजबुल्लाह ने कुछ प्रोजेक्टाइल्स इजराइल पर दागे, जिसके जवाब में इजराइल ने जमकर हवाई हमले किए।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इजरायल के इस हमले में 11 लोगों की मौत हो गई। हिजबुल्लाह ने पिछले बुधवार को प्रभावी हुए 60-दिन के युद्ध विराम के बाद पहली बार इजराइली फोर्स को निशाना बनाया।
यह युद्ध विराम इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच करीब एक साल से चल रहे युद्ध को समाप्त करने के उद्देश्य से हुआ था। हालांकि युद्ध विराम के बावजूद दोनों देश एक दूसरे पर उल्लंघन का आरोप लगाते हुए युद्धविराम के प्रोटोकॉल को बार-बार तोड़ते नजर आ रह हैं।
pc- business-standard.com