Israel: प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने खुफिया एजेंसी के चीफ रोनन बार को किया बर्खास्त, कहा- सूचनाओं के लीक होने में...

इंटरनेट डेस्क। इजरायल और हमास के बीच सीजफायर समाप्त हो चुका हैं और एक बार फिर से युद्ध की शुरूआत हो चुकी है। इजरायल गाजा में हवाई हमलों के साथ जमीनी हमले भी कर रहा हैं, जिसमें 3 दिनों में 600 से अधिक लोग मारे जा चुके है। इस बीच एक बड़ी खबर यह हैं कि इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने खुफिया एजेंसी शिन बेट के चीफ रोनन बार को बर्खास्त कर दिया है। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो शुक्रवार को कैबिनेट ने नेतन्याहू के फैसले का सर्वसम्मति से समर्थन किया। इजराइल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने इसकी घोषणा की। हालांकि इजराइल के सर्वाेच्च न्यायालय ने रोनन की बर्खास्तगी पर अस्थायी रोक लगा दी है। 

नेतन्याहू ने आरोप लगाया कि हमास के साथ बंधकों की रिहाई से जुड़ी बातचीत में रोनन का नजरिया नरम था और वे आक्रामक नहीं थे। उन्होंने दावा किया कि जब से रोनन की जगह शिन बेट के एक दूसरे सीनियर अधिकारी को बातचीत में शामिल किया है, तब से सूचनाओं के लीक होने में भारी कमी आई है।

pc-timesofisrael.com