Jagannath Puri Temple: 46 साल पहले क्या निकला था जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार में, जिसे देख गिनती करने वालों की भी फटी रह गई थी आंखे....

इंटरनेट डेस्क। जगन्नाथ पुरी मंदिर के रत्न भंडार की गणना चल रही है और ये गणना लगभग 46 साल के बाद हो रही है। इसके पहले साल 1978 में जगन्नाथ मंदिर का रत्न भंडार खोला गया था और अब 2024 में ये भंडार खुला है। बता दें की 46 साल बाद भंडार में गणना हो रही है। आखिरी बार और खजाने में रखे गए सामान की गिनती हुई थी। इस बार रत्न भंडार की गणना के लिए हाई कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस विश्वनाथ रथ की अध्यक्षता में 11 सदस्यीय टीम बनी है।

46 साल पहले खुला था भंडार
मीडिया रिपोटर्स की माने तो 46 साल पहले जब पुरी का रत्न भंडार खुला था। तब खजाने की गिनती के लिए देशभर से एक्सपर्ट बुलवाए गए थे। इनमें मंदिर के पुजारी भी शामिल थे और उस समय भी भंडार में रखे खजाने की गिनती में पूरे 70 दिनों का समय लगा था।

कई तरह के गहने मिले थे
मीडिया रिपोटर्स की माने तो साल 1978 में जगन्नाथ पुरी के रत्न भंडार में 747 तरीके के आभूषण मिले थे। जिसमें 454 तरीके के सोने के गहने थे। जिनका वजन 12838 ग्राम निकला था। जबकि 239 तरीके के चांदी के आभूषण मिले थे जिनका वजन 22153 ग्राम था। वहीं रत्न भंडार के भीतरी चेंबर में 180 तरीके के बेशकीमती आभूषण मिले थे।

सिक्के भी मिले थे
मीडिया रिपेाटर्स में दावा किया गया हैं कि उस समय रत्न भंडार में 128 सोने के सिक्के, 1297 चांदी के सिक्के, 106 कॉपर के सिक्के 24 प्राचीन सोने के सिक्के मिले थे और जो लोग गिनती के लिए बुलाए गए थे उनकी भी इन सबकों देख आंखे फटी रह गई थी।

pc- zee business,news18,aaj tak