Jaipur: पत्रकार कॉलोनी में ऑडी कार का कहर, रेस के चक्कर में 16 लोगों को रोंदा, 1 की मौत

इंटरेनट डेस्क। जयपुर के मानसरोवर की पत्रकार कॉलोनी में 2 कारों की रेस में एक घर का चिराग बुझ गया और 15 लोग घायल हो गए। जी हां यहां रात 9 बजे के आस पास भीड़ भाड़ वाले इलाके में दो कारों में रेस हो रही थी, इनमे से एक ऑडी कार क तांडव देखने को मिला जिसमें 16 लोगों को रौंद दिया। एक व्यक्ति  की मौत हादसे के समय हो गई। बताया जा रहा हैं कि कार में ड्राइवर सहित 4 लोग सवार थे, कार सवार 2 लोग मौके से फरार हो गए, जबकि 2 अन्य आरोपियों को मौके पर मौजूद भीड़ ने पकड़ लिया।

कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई
मीडिया रिपोटर्स की माने तो खराबास सर्किल के पास एक तेज रफ्तार ऑडी कार अनियंत्रित होकर पहले डिवाइडर से टकराई, और फिर सड़क किनारे मौजूद लोगों और खाने की ठेलों को टक्कर मार दी। हादसे में कुल 16 लोग घायल हो गए, जिनमें एक व्यक्ति की मौत हो गई।

ओवरस्पीड में थी ऑडी कार  
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि ऑडी कार ओवरस्पीड में थी, और डिवाइडर से टकराने के बाद बेकाबू हो गई। इसके बाद कार करीब 30 मीटर तक सड़क किनारे खड़े दर्जनभर से अधिक ठेलों को टक्कर मारती चली गई। सड़क किनारे खाने के ठेले के पास बैठे लोग इसकी चपेट में आ गए। हादसे की सूचना मिलते ही मुहाना पुलिस मौके पर पहुंची, घायलों को तत्काल प्राथमिक इलाज के लिए जयपुरिया अस्पताल भिजवाया गया। ऑडी कार दमन दीव नंबर की बताई जा रही है। घायलों में से 8 लोगों का इलाज जयपुरिया अस्पताल में किया गया. 4 घायलों को परिजन निजी अस्पताल ले गए, जबकि 4 घायल प्राथमिक उपचार के बाद अपने परिजनों के साथ घर चले गए। वहीं पुलिस ने हादसे में एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि की है, जयपुरिया अस्पताल में इलाज के दौरान रमेश बैरवा की मौत हो गई।

pc- ndtv raj, news18