Jaipur Fire News: एलपीजी टैंकर ब्लास्ट के बाद सीएम भजनलाल ने संभाला मोर्चा, एसएमएस के बाद पहुंचे हादसे वाली जगह

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की राजधानी जयपुर में सुबह 5.30 बजे हुए भीषण अग्निकांड ने सबको हिला के रख दिया है। शुक्रवार की सुबह  कई परिवारों के लिए दुखी कर देने वाली रही। मीडिया रिपोटर्स की माने तो सुबह 5.30 बजे राजधानी जयपुर के भांकरोटा इलाके में दो ट्रकों की भिड़ंत के बाद लगी भीषण आग में 7 लोग जिंदा जल गए। इस हादसे के बाद राजधानी में हड़कंप मच गया है। हादसा इतना भयानक था कि घटनास्थल पर अभी भी जले हुए वाहनों में से धुंआ निकल रहा है। 

घटनास्थल पर पहुंचे सीएम
मीडिया रिपोटर्स की माने तो आग की चपेट में लगभग आए वाहन पूरी तरह जलकर राख हो गए हैं। हादसे की सूचना मिलने पर सीएम भजनलाल मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटनास्थल पर मौजूद दमकल कर्मियों और आला अधिकारियों से बचाव कार्यों की जानकारी ली। इससे पहले सीएम ने एसएमएस अस्पताल जाकर घायलों से भी मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। साथ ही अस्पलात प्रशासन से पूरी जानकारी ली।

अधिकारियों से ली जानकारी
खबरों की माने तो सीएम ने हादसे में मरने वाले लोगों के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। साथ ही उन्होंने परिजनों को इस दुख को सहने की हिम्मत देने की बात भी कही। उन्होंने आगे कहा कि यह बहुत ही दर्दनाक घटना है। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों से हादसे की सारी जानकारी मांगी है। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार हर संभव मदद करने की कोशिश करेगी। इसके अलावा उन्होंने बताया कि इस घटना को लेकर अलग हेल्पलाइन नंबरों को जारी किया है। जयपुर पुलिस के जरिए 9166347551,8764868431, 7300363636  जारी किया गया है। इसके अलावा घायलों से जुड़ी जानकारी के लिए  कलेक्ट्रेट नियंत्रण कक्ष-  0141-2204475,0141-2204476, 0141- 5165265, 9413504723, एसएमएस आपातकाल 01412518333,एसएमएस ट्रोमा 01412518702,बर्न यूनिट आईसीयू 01412518497, बर्निंग यूनिट वार्ड 014125496 जारी किए गए है।

pc- ndtv raj