Jaipur: जयपुर परकोटे में दिखा तेज रफ्तार कार का कहर, नशे में धुत चालक ने 9 लोगों को कुचला, 3 की मौत, यमराज बनकर सड़कों पर दौड़ी कार

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की राजधानी जयपुर में देर रात एक बड़ा हादसा सामने आया हैं, यहां जयपुर परकोटा में सोमवार रात करीब 9.30 बजे नाहरगढ़ थाने के सामने से आधा किमी दूर तक तेज रफ्तार कार ने 9 लोगों को कुचल दिया। इस दूरी में कार की चपेट में आने से 9 लोग घायल हुए जिनमें से 3 लोगों की मौत हो चुकी है। कार चालक के जो भी सामने आया, उसी को चपेट में लेता गया। इससे बाजार में अफरातफरी मच गई। बाद में कार चालक वाहन छोड़कर भागने लगा तो लोगों ने उसे पकड़ लिया।

नशे में धुत था चालक
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस मामले में डीसीपी राशि डोगरा डूडी ने बताया कि शास्त्री नगर निवासी कार चालक उस्मान खान को गिरफ्तार किया हैं। चालक नशे में धुत था। चालक के पकड़े जाने की सूचना के बाद लोग शांत हुए। आरोपी चालक उस्मान खान की विश्वकर्मा में लोहे की फैक्टरी बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार चालक ने नाहरगढ़ थाना चौराहा पर सबसे पहले स्कूटी व राहगीर को चपेट में लिया। इसके बाद कार को संतोषी माता मंदिर की तरफ दौड़ा ले गया। वहां पर बाइक व राहगीर को चपेट में लिया। फिर इससे कुछ आगे एक व्यक्ति को टक्कर मारी और कार छोड़कर भाग गया। कार से दो लोग कुचल गए, जिससे सड़क पर खून ही खून फैल गया। 

इनकी मौत, ये घायल
मीडिया रिपोटर्स की माने तो नाहरगढ़ थाने के पास लालदास का बाड़ा निवासी अवधेश पारीक (35 वर्ष) व शास्त्री नगर निवासी ममता कंवर (50 वर्ष) की मौत हो गई। इनके अलावा एक मौत और हुई हैं, लेकिन नाम सामने नहीं आया है। वहीं घायलों में ममता के भाई वीरेन्द्र सिंह, मोनेश (28 वर्ष), दीपिका सोनी (17 वर्ष) मानबाग स्थित शारदा कॉलोनी निवासी मोहम्मद जलालुद्दीन (44 वर्ष), गोविंदरावजी का रास्ता निवासी विजय नारायण (65 वर्ष), जेबुनिशा (50 वर्ष), अंशिका (24 वर्ष) घायल हो गए।

pc- indiatv.in