Jammu and Kashmir: आतंक पर कड़े एक्शन की तैयारी में सरकार, जम्मू कश्मीर को लेकर शाह ने ली बड़ी बैठक

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों के बाद पिछले सप्ताह से आतंकियों ने जम्मू कश्मीर में एक के बाद एक चार हमले किए हैं और उसके बाद आज भी कार्रवाई चल रही है। ऐसे में आतंकियों की की बढ़ती इस घटना पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक बड़े हाईलेवल की मीटिंग की है। बताया जा रहा हैं कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को सुरक्षा बलों को जम्मू-कश्मीर से आतंकवाद को हर कीमत पर खत्म करने और आगामी अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

शाह ने ली बड़ी बैठक
मीडिया रिपोटर्स की माने तो अमित शाह ने सुरक्षा बलों को केंद्र शासित जम्मू-कश्मीर के जम्मू संभाग में उभरते आतंकवाद को कुचलने और घाटी में इसके फिर से पनपने को रोकने का निर्देश दिया। इसको लेकर रविवार को हाई लेवल पर बैठक हुई है। साथ ही 29 जून से 19 अगस्त तक चलने वाली अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा सुनिश्चित करने को भी कहा है। 

कौन कौन था बैठक में 
मीडिया रिपोटर्स की माने तो केंद्रीय मंत्री शाह ने रविवार को नई दिल्ली में एक उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक की। इसमें जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, एनएसए अजीत डोभाल, केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे, नामित सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी, आईबी निदेशक तपन डेका, जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव अटल डुल्लू सहित कई बड़े अधिकारी मौजूद रहे। अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में मौजूदा कानून-व्यवस्था की भी जानकारी ली। साथ ही गृह मंत्री ने आतंकवाद का समर्थन करने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।

pc- tv9